Get App

मंदी की आशंकाओं ने बढ़ाई सोने की चमक, एक्सपर्ट्स से जानिए किन स्तरों पर करें निवेश!

मोनल ठक्कर का कहना है कि नॉन फॉर्म पेरोल डेटा, यूएस जॉब डेटा जैसे वजहों को देखते हुए बाजार उम्मीद कर रहा है कि फेड आगे भी एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है जिसके चलते सोने में मुनाफावसूली देखने को मिली। लिहाजा सोने में मौजूदा स्तर से खरीदारी करने की सलाह होगी। फिलहाल सोने में 1855 डॉलर के आसपास सपोर्ट बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 9:39 AM
मंदी की आशंकाओं ने बढ़ाई सोने की चमक, एक्सपर्ट्स से जानिए किन स्तरों पर करें निवेश!
सैयम मेहरा (Saiyam Mehra) का कहना है कि 20-25 फरवरी तक सोने में 45 डॉलर तक की मंदी आ सकती है और यह 1820 डॉलर तक भी जाता नजर आ सकता है। सोने में हाल के दिनों में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है।

दुनिया ग्लोबल मंदी की आशंकाओं के बीच घिरी है और इधर World Gold Council की रिपोर्ट कहती है कि सोने की मांग में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। ज्यादातर तेजी इस वजह से भी आई है क्योंकि ग्लोबल सेंट्रल बैंकों ने भी सोने की जबरदस्त खरीदारी की। दरअसल WGC ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि सोने की मांग ने 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोने में निवेश 10% से ज्यादा बढ़ा है। फिजिकल गोल्ड की मांग में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है। World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की ईंट और सिक्कों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। 2022 में सोने की सप्लाई में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

भारत में सोने की मांग घटी

World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारत में सोने की मांग 3 फीसदी गिरी है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उपभोक्ता है।

सोने की मांग क्यों बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें