दुनिया ग्लोबल मंदी की आशंकाओं के बीच घिरी है और इधर World Gold Council की रिपोर्ट कहती है कि सोने की मांग में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। ज्यादातर तेजी इस वजह से भी आई है क्योंकि ग्लोबल सेंट्रल बैंकों ने भी सोने की जबरदस्त खरीदारी की। दरअसल WGC ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि सोने की मांग ने 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोने में निवेश 10% से ज्यादा बढ़ा है। फिजिकल गोल्ड की मांग में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है। World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की ईंट और सिक्कों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। 2022 में सोने की सप्लाई में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।