Get App

ड्यूटी कटौती के फैसले से खाने के तेल के भाव में नरमी, अब क्या हो इसमें आपकी रणनीति

घरेलू मार्केट में त्योहारों पर खाने के तेलों के भाव में बड़ी गिरावट आई है।

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 1:00 PM
ड्यूटी कटौती के फैसले से खाने के तेल के भाव में नरमी, अब क्या हो इसमें आपकी रणनीति

घरेलू मार्केट में त्योहारों पर खाने के तेलों के भाव में बड़ी गिरावट आई है। सरकार के ड्यूटी कट के फैसले के बाद खाने के तेलों में प्रति लीटर 10-15 रुपए तक की कमी देखने को मिल रही है लेकिन भारत में ड्यूटी कट से मलेशिया और इंडोनेशिया में कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा पावर क्राइसेस से भी खाने के तेलों को सपोर्ट मिल रहा है।

सस्ता हुआ खाने का तेल

ड्यूटी कटौती के फैसले से खाने के तेल के भाव में नरमी आई है। खाने का तेल 10-15 रुपये प्रति लीटर तक खाने के तेलों के भाव गिरे है। पिछले हफ्ते सरकार ने बड़ी ड्यूटी कट की थी। कई तेलों पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पूरी तरह खत्म हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें