Assembly Elections 2023 Highlights: तेलंगाना में मतदान की सभी तैयारियां पूरी! राज्य में धारा 144 लागू, 30 नवंबर को होगी वोटिंग | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

NOVEMBER 29, 2023/ 6:04 PM

Assembly Elections 2023 Highlights: तेलंगाना में मतदान की सभी तैयारियां पूरी! राज्य में धारा 144 लागू, 30 नवंबर को होगी वोटिंग

Telangana elections 2023 Highlights: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राज्य में 35, 655 मतदान केंद्रों पर 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य में व्यापक तैयारियां कीं है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 375 कंपनियां, तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां, 45 हजार राज्य पुलिस और पड़ोसी राज्यों से 23,500 होम गार्ड तैनात किए गए हैं। इस बीच दो लाख 5 हजार से अधिक कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है

Story continues below Advertisement

Assembly Elections 2023 LIVE Updates: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) इस बार लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। वहीं, कांग्रेस (Congress) सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगामी चुनाव में BRS प्रमुख और रा

Assembly elections 2023 Highlights: तेलंगाना में धारा 144 लागू कर दी गई है