Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 21,  2025

लौंग खाने के है कई फायदे, लेकिन इन 9 समस्याओं में इसे खाने से बचे 

जो लोग इन 9 समस्याओं से सफर कर रहे हैं, उन्हें लौंग खाना कम या पूरी तरह से बचना चाहिए 

Image Credit: pinterest

लौंग ब्लड शुगर लेवल कम करती है। डायबिटिक पेशेंट के लौंग ज्यादा खाने से सुगर लेवल गिर सकता है

Image Credit: pinterest

डायबिटिक पेशेंट  

सर्जरी से पहले या सर्जरी कराने बाद में लौंग खाने से बचना चाहिए। लौंग खून को पतला कर सकती है

Image Credit: pinterest

सर्जरी कराने वाले लोग 

लौंग में मौजूद यूजेनोल की लिवर के लिए टोक्सिस होती है, लिवर पेशेंट को इसे खाना नहीं चाहिए

Image Credit: pinterest

लिवर पेशेंट

कुछ लोगों को लौंग या इसके घटकों से एलर्जी हो सकती है, ऐसे लोगों को लौंग खाना नहीं चाहिए

Image Credit: pinterest

एलर्जी पेशेंट  

इसकी हाई कंसन्ट्रेशन डाइजेशन सिस्टम में जलन करती है। अल्सर पेशेंट लौंग खाने से बचना चाहिए

Image Credit: pinterest

स्टमक अल्सर पेशेंट

प्रिकोशन के लिए प्रेग्नेंट और फीडिंग करने वाली लेडी को लौंग की बड़ी खुराक लेने से बचना चाहिए

Image Credit: pinterest

प्रेग्नेंट वीमेन 

बच्चों के लिए लौंग का तेल उनके माउथ से लेना अनसैफ हो सकता है, लिवर को नुकसान हो सकता है

Image Credit: pinterest

बच्चे

ज्यादा लौंग खाने से डाइजेशन में जलन हो सकती है, जिससे दस्त या पेट खराब हो सकती हैं

Image Credit: pinterest

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल पेशेंट 

यदि आपको कोई हेल्थ इशू है, तो लौंग खाने से पहले हमेशा अच्छे चिकित्सक से सलाह लें

Image Credit: pinterest

ध्यान रखे

भूलना नहीं सर्दियों में रोज इस हरे जूस को पीना
Find out More