Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

डाइटिंग में भी ले मजे इन 7 डिलीशियस फूड्स के

डाइटिंग में डिलीशियस और हेल्दी खाने का आनंद लेने के लिए यहां फ़ूड्स दिए गए हैं, जो वजन घटाने के सफर को आसान बना सकते हैं:

Image Credit: pinterest

सूप न्यूट्रिशियस होता है आप इसमें टमाटर, गाजर, और ब्रोकली जैसी सब्जियां डाल सकते हैं

Image Credit: pinterest

मिक्स वेजिटेबल सूप

ओटमील में बेरीज़ मिलाने से यह डिलीशियस और न्यूट्रिशियस बनता है

Image Credit: pinterest

ओटमील के साथ बेरीज़

ग्रिल्ड पनीर प्रोटीन से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है

Image Credit: pinterest

ग्रिल्ड पनीर

ब्रोकली फाइबर और विटामिन से भरपूर होती हैं, इसे भूनकर या कच्चा खाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

भुनी हुई ब्रोकली

एवोकाडो में मेयोनीज़ की जगह ग्रीक योगर्ट का यूज करके टूना सलाद बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

टूना और एवोकाडो सलाद

पसंदीदा फलों को मिलाकर स्मूदी बनाएं, आप इसमें चीया सीड्स भी डाल सकते हैं

Image Credit: pinterest

फ्रूट स्मूदी

अपनी पसंद की सब्जियों को तेल में हल्का भूनकर खाएं

Image Credit: pinterest

सब्जियों के साथ स्टर-फ्राई

भुनी हुई शकरकंद को थोड़े से बादाम के साथ खाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

बादाम के साथ शकरकंद

ग्रिल्ड चिकन को कम मसालों और जड़ी-बूटियों के साथ पकाएं, यह प्रोटीन से भरपूर होगा

Image Credit: pinterest

ग्रिल्ड चिकन

सर्दियों में इन 4 तरीकों से खाएं मेथी तो बीमार पड़ने का कोई चांस ही नहीं
Find out More