Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

सर्दियों में इन 4 तरीकों से खाएं मेथी तो बीमार पड़ने का कोई चांस ही नहीं

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए मेथी के बीजों के साथ इन चार चीजों को मिलाकर उपयोग करने से हेल्थ बेनिफिट होते है

Image Credit: pinterest

मेथी के बीज, करेले के बीज मिलाकर पीस लें, जब तक कि वे बारीक पाउडर न बन जाएं

Image Credit: pinterest

मेथी के बीज और करेला पाउडर

इस पाउडर का एक चम्मच, दिन में दो बार, भोजन से पहले गुनगुने पानी के साथ लें

Image Credit: pinterest

मेथी और करेले का सेवन

मेथी बीज, जामुन बीज का पाउडर और दालचीनी को 1.5 कप पानी में उबालें

Image Credit: pinterest

मेथी के बीज और जामुन पाउडर

इस मिश्रण को छानकर थोड़ा गुनगुना होने पर पिएं

Image Credit: pinterest

मेथी और जामुन का सेवन

मेथी के बीज और दालचीनी पाउडर को एक कप गर्म पानी में मिलाएं

Image Credit: pinterest

मेथी के बीज और दालचीनी

इसे रात भर भिगोने के बाद, सुबह छानकर खाली पेट पी लें

Image Credit: pinterest

मेथी और दालचीनी का सेवन

मेथी बीज का पाउडर, हल्दी पाउडर और आंवला पाउडर बराबर मात्रा में मिलाएं

Image Credit: pinterest

हल्दी और आंवला के साथ

इस मिश्रण का एक चम्मच दिन में तीन बार पानी के साथ सेवन करें

Image Credit: pinterest

मेथी, हल्दी और आंवला का सेवन

इन उपायों को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

भूलना नहीं सर्दियों में रोज इस हरे जूस को पीना
Find out More