Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  30,  2025

इन प्लांट्स से बढ़ाएं घर की शोभा , कम पानी में भी फले-फूले ये 5 बेहतर पौधे

अगर घर में पौधों की देखभाल करना मुश्किल लगता है, तो ये 5 ऐसे पौधे हैं जो कम पानी और कम देखभाल में भी हरे-भरे और सुंदर बने रहते हैं।

Image Credit: istock

यह इनडोर पौधा है जो बालकनी और बेडरूम दोनों जगह रखा जा सकता है। कम पानी और हल्की रोशनी में भी यह हरा-भरा रहता है।

Image Credit: istock

केंटिया पाम

छोटा और खूबसूरत जेड प्लांट इनडोर और आउटडोर दोनों जगह फिट रहता है। इसे ज्यादा पानी और रोशनी की जरूरत नहीं होती।

Image Credit: istock

जेड प्लांट

सफेद फूलों वाला ये पौधा कम पानी में लंबे समय तक ताजा रहता है और हवा को शुद्ध भी करता है।

Image Credit: istock

पीस लिली 

कम देखभाल में पनपने वाला ये पौधा तेज धूप में भी सूखता नहीं। यह घर की हवा को साफ और ऑक्सीजन बढ़ाता है।

Image Credit: istock

स्पाइडर प्लांट

प्यारे फूलों वाला यह पौधा हफ्ते में दो बार पानी पाकर खूब बढ़ता है और घर की खूबसूरती को बढ़ाता है।

Image Credit: istock

मस्टर्ड प्लांट

मानसून में कौन सी लिप्सटिक टिकती है? अपनाएं ये आसान और बेहतरीन मेकअप टिप्स
Find out More