Image Credit: google
by shradha tulsyan | AUG 30
,
2025
मानसून में कौन सी लिप्सटिक टिकती है? अपनाएं ये आसान और बेहतरीन मेकअप टिप्स
मानसून में त्वचा ज्यादा तैलीय हो जाती है, इसलिए चेहरे को बार-बार माइल्ड क्लेंजर से साफ करें और वॉटर-बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं।
Image Credit: istock
मेकअप से पहले हाइड्रेटिंग और मैटीफाइंग प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिके और चिकनाहट कम हो।
Image Credit: istock
बारिश और नमी से बचाव के लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन, काजल और मस्कारा का इस्तेमाल करें।
Image Credit: istock
मानसून में भारी फाउंडेशन से बचें, हल्का और एयरी फाउंडेशन चेहरे को प्राकृतिक और ताजा बनाए रखता है।
Image Credit: istock
टि-जोन और अन्य तैलीय हिस्सों पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर चिकनाहट को नियंत्रित करें।
Image Credit: istock
दिनभर चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें, जिससे मेकअप खराब न हो।
Image Credit: istock
बारिश में पसीना आने से मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए मेकअप रिमूवर अपने साथ रखें।
Image Credit: istock
घर में ऐसे उगाएं सेब, जानिए पेड़ की कैसे करें देखभाल
Find out More