Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12025

स्किन पर भी चलता है कच्चे आलू का दम!

कच्चा आलू चेहरे पर लगाना बेहद ही फायदेमंद है इससे आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है.

Image Credit: istock

आलू में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग गुण और विटामिन-सी हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

पिगमेंटेशन और दाग-धब्बे कम

कच्चे आलू के रस को आंखों के नीचे और आसपास के डार्क सर्कल्स भी कम हो सकते हैं.

Image Credit: istock

डार्क सर्कल्स से राहत

आलू में मौजूद विटामिन-सी और एंजाइम फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

झुर्रियों को कम करता है

आलू में मौजूद घटक स्किन की टैनिंग को हटाने और उसे नैचुरली गोरा करने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

टैनिंग हटाता है

कच्चे आलू के रस में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों और एक्ने की समस्या को दूर करते हैं.

Image Credit: istock

मुंहासे और एक्ने से छुटकारा

कच्चे आलू का नियमित उपयोग स्किन को चमकदार और युवा दिखने में मदद करता है.

Image Credit: istock

त्वचा में निखार और चमक

आलू स्किन के एक्स्ट्रा तेल को कंट्रोल करता है, जिससे स्किन चिकनी और ताज़ा दिखती है.

Image Credit: istock

ओयल कंट्रोल

आलू में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन की नमी बनाए रखते हैं, रूखी स्किन को हाइड्रेट करते हैं.

Image Credit: istock

नमी बनाए रखता है

घर पर तैयार करें ये हेल्थी और टेस्टी मोदक, स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान
Find out More