Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  11,  2025

क्या अली असगर लेंगे बिग बॉस में एंट्री? मेकर्स ने दिया मोटा ऑफर!

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर मिला है।

Image Credit: google

मेकर्स इस सीजन में दर्शकों को खास कंटेंट देने के लिए कई बड़े नामों से संपर्क कर रहे हैं, जिसमें अली असगर भी शामिल हैं। पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा के शो से दूर रहने वाले अली को अच्छी फीस का ऑफर मिला है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसे स्वीकार करने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image Credit: google

अली असगर ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाकर टेलीविजन पर अपनी एक खास जगह बनाई। उनका ये रोल दर्शकों को खूब भाया और वे कॉमेडी की दुनिया के चमकते सितारे बन गए।

Image Credit: google

बिग बॉस 19 इस साल 24 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शो में इस बार भी बड़े स्टार्स और खास कंटेस्टेंट्स की झलक मिलने वाली है।

Image Credit: google

शो के मेकर्स इसे हिट बनाने के लिए दर्शकों के पसंदीदा सेलेब्स से संपर्क कर रहे हैं, ताकि शो में नया दम आए और फैंस खूब एन्जॉय करें।

Image Credit: google

इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, अली असगर को इस बार बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए मोटा चेक ऑफर किया गया है। यह उनके लिए बड़ा मौका हो सकता है।

Image Credit: google

अली असगर पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा के शो से दूर हैं और अपने चैट शो चड्डी बडी में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार उनके लिए खास है।

Image Credit: google

फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अली असगर को कपिल के शो और अब बिग बॉस में वापस देखने की मांग करते रहे हैं। उनकी एंट्री से शो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

Image Credit: google

अगर अली असगर शो में आते हैं, तो उनके कॉमेडी के ठहाके बिग बॉस के माहौल को और मनोरंजक बना देंगे।

Image Credit: google

क्या कारण रहा ये 10 एक्स कंटेस्टेंट्स आए, Bigg Boss 19 में..!
Find out More