Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  04,  2025

Bigg Boss 19 में हो सकती है इन 10 एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री!

‘ससुराल सिमर का’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे शो में काम कर चुके धीरज धूपर एक फेमस टीवी एक्टर हैं.

Image Credit:google

धीरज धूपर

‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा ने ‘द ट्रेटर्स’ में भी काम किया है.

Image Credit:google

अपूर्वा मुखीजा

एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर, जिन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी देखा गया था.

Image Credit:google

मिस्टर फैजू

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पहली पत्नी, एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

Image Credit:google

धनश्री वर्मा

‘हिटलर दीदी’ और ‘मिली जब हम तुम’ जैसे शो में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस.

Image Credit:google

रति पांडे

‘छल – शह और मात’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस.

Image Credit:google

हुनर हाली

‘उडारियां’ में चकोर की भूमिका के लिए जानी जाने वाली टीवी एक्ट्रेस.

Image Credit:google

मीरा देवस्थले

‘मैडम सर’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शो में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस.

Image Credit:google

भाविका शर्मा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस.

Image Credit:google

मुनमुन दत्ता

एक लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जिनके मिस्टर फैजू के साथ ब्रेकअप की खबरें भी चर्चा में हैं.

Image Credit:google

जन्नत जुबैर

इनमें से कुछ प्रतियोगी पहले से ही लोकप्रिय हैं, जबकि कुछ नए चेहरे हैं जो Bigg Boss के मंच पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे.

Image Credit:google

राशा थडानी के ये लुक्स देख उड़ जाएंगे आपके होश!
Find out More