Bigg Boss के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले सितारे कौन है?
टीवी शो बिग बॉस ने अपने हर सीजन में कई चर्चित हस्तियों को बुलाया है। इन सितारों के नाम सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं, बल्कि मोटी फीस के मामले में भी चर्चा में रहे हैं।
Image Credit: istock
अंकिता लोखंडे ‘Bigg Boss 17’ की फाइनलिस्ट रही हैं। वह अपने सीजन की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। उन्हें हर हफ्ते लगभग 12 लाख रुपये मिले थे ।
Image Credit: istock
अंकिता लोखंडे
‘Bigg Boss 14’ के वाइल्ड कार्ड एंट्री अली गोनी को शो में हर हफ्ते करीब 16 लाख रुपये मिले। उन्होंने शो के अंत तक लगभग 2.8 करोड़ रुपये अपने नाम किए ।
Image Credit: istock
अली गोनी
‘Bigg Boss 16’ में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली सुंबुल तौकीर को भी शानदार फीस मिली। खबरों के मुताबिक, उन्हें हर हफ्ते 12 लाख रुपये मिले थे ।
Image Credit: istock
सुंबुल तौकीर
‘Bigg Boss 4’ में हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन को शॉर्ट अपीयरेंस के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये दिए गए। वह शो इतिहास की हाईएस्ट फीस पाने वाली कंटेस्टेंट रही हैं ।
Image Credit: istock
पामेला एंडरसन
बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन को ‘Bigg Boss 9’ के लिए मात्र शो साइन करते ही 2 करोड़ रुपये दिए गए थे। उनके नाम हाईएस्ट इंडियन कंटेस्टेंट की फीस दर्ज है ।
Image Credit: istock
रिमी सेन
WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली ‘Bigg Boss 4’ में नजर आए थे। उन्हें हर हफ्ते 50 लाख रुपये मिले, जिससे वह सबसे ज्यादा फीस पाने वालों में शामिल हो गए ।
Image Credit: istock
द ग्रेट खली
‘Bigg Boss 12’ की विजेता दीपिका कक्कड़ को हर हफ्ते 15 लाख रुपये मिलते थे। उन्हें शो के दौरान और बाद में भारी लोकप्रियता भी मिली ।
Image Credit: istock
दीपिका कक्कड़
क्रिकेटर श्रीसंत ‘Bigg Boss 12’ के लिए प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये पाने वाले टॉप कंटेस्टेंट्स में रहे। उनका शो में सफर काफी चर्चा में रहा ।
Image Credit: istock
श्रीसंत
बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो में सामने आए 4 बड़े सितारों के नाम , जानिए कौन होंगे ये कंटेस्टेंट्स