बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो में सामने आए 4 बड़े सितारों के नाम , जानिए कौन होंगे ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है और इस बार शो का थीम है “घरवालों की सरकार”।
Image Credit: istock
मेकर्स ने नया प्रोमो जारी कर चार प्रमुख कंटेस्टेंट्स के नाम और चेहरे फैंस के सामने रख दिए हैं, जिससे शो में दिलचस्पी और बढ़ गई है। आइए जानें इन कंटेस्टेंट्स के बारे में।
Image Credit: istock
टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता, गौरव खन्ना ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ भी जीता है। वे बिग बॉस के इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने वाले मुख्य स्टार्स में से एक होंगे।
Image Credit: istock
गौरव खन्ना
फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक भी इस सीजन में नजर आने वाले हैं। वे अपनी प्रतिभा और संघर्ष की कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
Image Credit: istock
अमाल मलिक
छोटी उम्र से टीवी पर काम कर रही, अश्नूर कौर इस बार बिग बॉस में एंट्री ले रही हैं। वे एक प्रमाणिक युवा आवाज के रूप में घर के माहौल में नई ऊर्जा भरेंगी।
Image Credit: istock
अश्नूर कौर
पहले प्रोमो में डांस करते हुए लड़के का चेहरा पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, लेकिन फैंस ने पहचान कर लिया कि वह कोई और नहीं बल्कि एक मशहूर डांसर आवेज दरबार हैं।
Image Credit: istock
आवेज दरबार
इस बार बिग बॉस का थीम होगा ‘घरवालों की सरकार’, जिसमें कंटेस्टेंट्स को न केवल घर में बने रहना होगा बल्कि राजनीति और रणनीतियों से जीत हासिल करनी होगी।