Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  22,  2025

रेखा का नया फोटोशूट आइवरी सिल्क साड़ी में!

रेखा ने “परिणीता” के 20 साल पूरे होने के जश्न में एक रोयल और क्लासिक लुक में नजर आई.

Image Credit:google

उन्होंने एक खूबसूरत आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी, जो उनकी ट्रेडिशनल इमेज को हाईलाइट करती है.

Image Credit:google

आइवरी बनारसी साड़ी

साड़ी का रंग और कारीगरी उनके रोयल स्टाइल को रिफ्लेक्ट करती है, जो हमेशा खास लगता है.

Image Credit:google

शाही अंदाज़

चेहरे को घेरे हुए बड़े, खूबसूरत झुमके उनके लुक को पूरा करते है.

Image Credit:google

बड़े झुमके

उनके बाल खास अंदाज़ में पीछे बंधे हुए थे, जो उनके लुक को और भी रोयल बनाता था.

Image Credit:google

स्पेशल हेयरस्टाइल

एक चमकदार, एम्बेलिश्ड पोटली बैग उनके हाथ में था, जो एक जरूरी एक्सेसरी थी.

Image Credit:google

एम्बेलिश्ड पोटली बैग

यह एक ऐसा लुक था जो इंडियन ट्रेडिशनल फैशन के प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बना रहता है.

Image Credit:google

क्लासिक लुक

आइवरी रंग उनके चेहरे पर चमक बिखेर रहा था, जो उन्हें बेहद अट्रैक्टिव बना रहा था.

Image Credit:google

शाइनिंग और ग्लो

यह लुक डिसेंट होने के साथ बेहद अट्रैक्टिव भी था, जो रेखा की पर्सनैलिटी पर सूट करता था.

Image Credit:google

डिसेंट लेकिन अट्रैक्टिव

झुमके और पोटली बैग जैसे एक्सेसरीज़ ने इस क्लासिक लुक में एक नया डायमेंशन जोड़ा था.

Image Credit:google

परफेक्ट एक्सेसरीज़

कियारा आडवाणी के नो मेकअप लुक्स, उनके ग्लैम और नेचुरल स्टाइल के राज
Find out More