Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  30,  2025

नीलम गिरी या अक्षरा सिंह कौन सी भोजपुरी एक्ट्रेस है ज्यादा ग्लैमरस?

नीलम ने ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस में न्यूड मेकअप और कर्लिंग बालों के साथ खूबसूरती बिखेरी है।

Image Credit: istock

नीलम गिरी का फेवरेट लुक

अक्षरा ने ब्लैक फ्लेयर स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना, ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ ग्लैमरस लग रही हैं।

Image Credit: istock

अक्षरा सिंह का स्टाइलिश ड्रेस 

नीलम का रेड स्लिट कट गाउन, शिमरी टॉप और रेड लिपस्टिक के साथ कर्ल बालों का कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है।

Image Credit: istock

ब्लैक फुल स्लीव गाउन और बोल्ड आई मेकअप में अक्षरा ने अपनी बेहतरीन खूबसूरती दिखाई।

Image Credit: istock

मल्टीकलर सीक्वेंस ड्रेस के साथ राइमस्टोन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स ने नीलम के लुक को चार चांद लगाए।

Image Credit: istock

शिमरी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ सिल्वर इयररिंग्स ने अक्षरा के लुक को कम्प्लीट किया।

Image Credit: istock

स्काई ब्लू साड़ी, ग्रीन ब्लाउज, माथे पर बिंदी और मंगलसूत्र के साथ नीलम का ट्रेडिशनल लुक भव्य है।

Image Credit: istock

फुल लेंथ ब्लाउज, हाई बन और ग्लॉसी मेकअप के साथ अक्षरा ने इंडो-वेस्टर्न साड़ी में कमाल किया।

Image Credit: istock

44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लगीं हॉट, वायलेट कलर का गाउन पहन एक्ट्रेस ने लूटा खूब प्यार
Find out More