Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  30,  2025

44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लगीं हॉट, वायलेट कलर का गाउन पहन एक्ट्रेस ने लूटा खूब प्यार

श्वेता तिवारी ने अपनी फिल्म  ‘डू यू वाना पार्टनर’ ट्रेलर लॉन्च पर वायलेट कलर के ड्रेप्ड गाउन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Image Credit: istock

गाउन की कॉलर नेकलाइन लुक को पावर ड्रेसिंग का टच देती है, जो इसे ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी उपयुक्त बनाती है।

Image Credit: istock

श्वेता ने गहन बैंगनी गाउन को सोने के बोल्ड नेकलेस और रिंग के साथ पूरा किया, जिससे लुक में निखार आया।

Image Credit: istock

मेकअप में उन्होंने नेचुरल और दमकता चेहरा चुना, जिसमें हल्की झलकती आंखें और न्यूट्रल लिप्स शामिल थे।

Image Credit: istock

उनके बालों की लहराते हुए स्टाइल ने गाउन के कट और फॉर्म को नरम बनाए रखा।

Image Credit: istock

श्वेता ने एक्सेसरीज को सीमित रखा, जिससे गाउन की रंगत और नर्मी सामने आई।

Image Credit: istock

Bigg Boss के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले सितारे कौन है?
Find out More