Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  09,  2025

घर में एक्वेरियम रखने से पहले, जान लें ये 10 जरूरी बातें..

फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ मीठे पानी की एक्वेरियम मछलियां घर में सौभाग्य और खुशियां लाती हैं.

Image Credit: istock

फेंगशुई में, गोल्डफिश को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Image Credit: istock

गोल्डफिश

इसे ड्रैगन फिश भी कहा जाता है, और यह धन, शक्ति, स्वास्थ्य और खुशी का प्रतीक है.

Image Credit: istock

एरोवाना

यह मछली अपने मालिक के लिए सौभाग्य और प्यार लाती है, और घर में खुशहाली और हेल्थ को बढ़ावा देती है.

Image Credit: istock

फ्लावर होर्न

यह मछली प्यार और शांति को प्रोत्साहित करती है, और तनाव को कम करने में मदद करती है.

Image Credit: istock

साइमीज़ फाइटिंग फिश

ये मछलियां कई रंगों में आती हैं और इन्हें पालना आसान है, जो एक्वेरियम को इंटरेस्टिंग बनाती हैं.

Image Credit: istock

टेट्रास

ये रंगीन और आकर्षक मछलियां हैं, जो एक सुंदर डिस्प्ले टैंक बनाती हैं.

Image Credit: istock

अफ्रीकी सिक्लिड

यह मछली खूबसूरत रंग पैटर्न वाली होती है और इसे बास समझने की भूल की जा सकती है.

Image Credit: istock

मोर बास सिक्लिड

बहता हुआ पानी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मूड को बेहतर बनाता है.

Image Credit: istock

एक्वेरियम में पानी का प्रवाह

वास्तु के अनुसार, एक्वेरियम में विषम संख्या में मछलियां रखना शुभ माना जाता है, जैसे 9.

Image Credit: istock

मछलियों की संख्या

वास्तु के अनुसार, मछलीघर को लिविंग रूम के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में रखना शुभ होता है.

Image Credit: istock

मछलीघर का स्थान

एक्वेरियम मछली द्वारा सौभाग्य और खुशियां लाने की बात केवल एक मान्यता है, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

Image Credit: istock

ध्यान रखें

घर में ना लगाएं ये 10 पौधे, रोकते हैं तरक्की लाते है दुर्भाग्य!
Find out More