Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  04,  2025

घर में ना लगाएं ये 10 पौधे, रोकते हैं तरक्की लाते है दुर्भाग्य!

कुछ पौधों को वास्तु और स्वास्थ्य कारणों से घर में नहीं रखने चाहिए, आइये जानते है इन पौधों को घर में नहीं रखने के कारण.

Image Credit: istock

कांटेदार होने के कारण, कैक्टस को घर में रखना अशुभ माना जाता है. कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा और कलह से जुड़े होते हैं.

Image Credit: istock

कांटेदार पौधे

बोनसाई को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. और घर के सदस्यों की प्रगति में रुकावट आ सकती है.

Image Credit: istock

बोनसाई

कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ भी घर के आसपास लगाने से अशुभ माने जाते हैं.

Image Credit: istock

कपास

जिन पौधों से दूध निकलता है, जैसे कि मदार, उन्हें भी घर में नहीं रखना चाहिए. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते है

Image Credit: istock

दूध निकलने वाले पौधे

वास्तु के अनुसार, पीपल के पेड़ को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है.

Image Credit: istock

पीपल का पेड़

कुछ प्रकार की लिली बिल्लियों में गुर्दे की विफलता का कारण बन सकती है, इसलिए उन्हें सूंघने से भी बचना चाहिए, बताया गया है.

Image Credit: istock

लिली

सूखे या मुरझाए हुए पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.

Image Credit: istock

सूखे पौधे

कांटेदार या दूधिया पौधे, इमली, मदार, बेर आदि पौधे मुख्य द्वार के पास नहीं लगाने चाहिए.

Image Credit: istock

मुख्य द्वार पर न लगाएं

यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और वास्तु शास्त्र पर आधारित है, घर में पौधे लगाते समय ये सावधानियां रखें या वास्तु विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image Credit: istock

ध्यान दें

कलावा बांधने से लेकर उतारने तक के ये 8 नियम!
Find out More