Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  22,  2025

कलावा बांधने से लेकर उतारने तक के ये 8 नियम!

हिंदू धर्म में लाल और पीले रंग के कलावा, रक्षासूत्र या मौली को पूजा के दौरान हाथ में बांधना शुभ माना जाता है.

Image Credit: Pinterest

मान्यता है कि, इसे कलाई में बांधने से सकारात्मकता बनी रहती है. वैदिक परंपरा में कलावा पहनने और उतारने के नियम भी बताए गए हैं.

Image Credit: Pinterest

सकारात्मक ऊर्जा

कलावा (पवित्र धागा) को 21 दिनों के बाद उतारना चाहिए, 21 दिनों के बाद इसकी ऊर्जा कम होने लगती है.

Image Credit: Pinterest

ऊर्जा का कम होना

जब कलावा का रंग उतरने लगता है, तो यह माना जाता है कि उसकी ऊर्जा कम हो गई है.

Image Credit: Pinterest

रंग उतरना

कुछ मान्यताओं के अनुसार, पुराना कलावा नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करना शुरू कर सकता है.

Image Credit: Pinterest

नकारात्मक ऊर्जा का अवशोषण

कलावा पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे यह अशुद्ध हो सकता है.

Image Credit: Pinterest

धूल-मिट्टी का जमा होना

21 दिनों के बाद कलावा उतारना धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ माना जाता है.

Image Credit: Pinterest

धार्मिक मान्यताओं का पालन

21 दिनों के बाद नया कलावा बांधना शुभ माना जाता है, जो नई शुरुआत का प्रतीक है.

Image Credit: Pinterest

नया कलावा बांधने की परंपरा

माना जाता है कि 21 दिनों के बाद कलावा की सुरक्षात्मक आभा कम हो जाती है.

Image Credit: Pinterest

सुरक्षात्मक आभा का कम होना

यहां दिए गए उपाय केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। यह जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/मान्यताओं से संग्रहित की गई हैं.

Image Credit: Pinterest

अन्य सलाह

ऐसे बनाएं बाथरूम का डिजाइन, चमक जाएगी किस्मत!
Find out More