कोलकाता Doctor Murder कांड पर बवाल जारी!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 24,  2024

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं

9 अगस्त की घटना वाली रात CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  इसमें आरोपी संजय रॉय हॉस्पिटल चेस्ट डिपार्टमेंट की सेमिनार हॉल में जाता दिख रहा है

कुछ मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि वह 40 मिनट तक सेमिनार हॉल में था. जब बाहर निकलता है तो वह हड़बड़ाया सा दिख रहा है

सेमिनार हॉल में जाते समय उसके गले में हेडफोन लगा हुआ था और हाथ में  हेलमेट था, लेकिन जब वह बाहर निकला तो उसके गर्दन में हेडफोन नहीं था

पुलिस ने बताया कि हेडफोन डॉक्टर के शरीर के बगल से बरामद किया गया, जिसकी वजह से संजय रॉय की गिरफ्तारी हो पाई

CBI ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी थी

जांच एजेंसी को दो फिंगर प्रिंट मिले हैं, जहां पर डॉक्टर के साथ हैवानियत  हुई थी. जांच एजेंसी इन सभी कड़ी को जोड़ते हुए इस केस को सुलझाने में लगी  है

कोलकाता रेप व मर्डर केस में यह अब तक की एकमात्र गिरफ्तारी है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद से मामले की जांच सीबीआई कर रही है

J&K Election: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होंगे विधानसभा चुनाव!
Find out More