Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  22,  2025

कम बजट में मेडिकल स्टोर, जान लें सिंपल सा फंडा!

बिज़नेस करने के लिए आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है आइये जानते है इसके लिए आपको कौन सा कोर्स करना है?

Image Credit:google

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए यह सबसे ज़रूरी क्वालिफिकेशन है. यह कोर्स किसी रिकोग्नाइज़्ड इंस्टिट्यूट से करें.

Image Credit:google

D.Pharm या B.Pharm कोर्स करें

D.Pharm या B.Pharm का डिप्लोमा पूरा करने के बाद, आपको रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनना होगा.

Image Credit:google

कोर्स पूरा करने के बाद रजिस्ट्रेशन

स्टेट फार्मेसी काउंसिल और ड्रग कंट्रोलर ओफिसर से ड्रग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें.

Image Credit:google

ड्रग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन

एप्लीकेशन के साथ फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र जैसे डोक्यूमेंट जमा करने होंगे.

Image Credit:google

डोक्युमेंट जमा करें

दुकान का नक्शा इंजीनियर से बनवाएं, जिसमें दुकान की लोकेशन और एरिया इंडिकेट किया गया हो.

Image Credit:google

नक्शा और लेआउट

मेडिसिन को सही टेम्परेचर पर रखने के लिए एक फ्रिज जरूरी है.

Image Credit:google

फ्रिज की ज़रूरत

अपने मेडिकल स्टोर के लिए GST रजिस्ट्रेशन भी कराएं, यह टैक्स को नियमित करने के लिए आवश्यक है.

Image Credit:google

GST रजिस्ट्रेशन

अगर दुकान किराए की है, तो रेंट एग्रीमेंट और अगर खुद की है, तो उसकी रजिस्ट्री के पेपर्स तैयार रखें.

Image Credit:google

दुकान के पेपर्स

अपने एरिया के ड्रग कंट्रोलर या ओफिसर से कांटेक्ट करें ताकि दूसरी ज़रूरी जानकारी मिल सके.

Image Credit:google

गवर्नमेंट ओफिसर से कांटेक्ट

लाइसेंस लेने के लिए प्रिसक्राइब्ड फीस का चालान भरना होगा.

Image Credit:google

लाइसेंस फीस

Tomato Ketchup की डिमांड है हाई, इस बिजनेस से खूब बरसेगा पैसा!
Find out More