Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  23,  2025

हरतालिका तीज पर पैरों में लगाएं, शगुन के ये आलता डिजाइन!

इस हरतालिका तीज पर पैरों में आलता की ये डिज़ाइन को लगा सकती हैं, जो आपके पैरों को सुंदर और ट्रेडिशनल लुक देंगे.

Image Credit: google

यदि आप अपने पैरों को भरा-भरा और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन अपनाएं.

Image Credit: google

फुल कवरेज आलता डिजाइन

केवल पैरों की उंगलियों पर आलता लगाएं, यह एक सिंपल और एलिगेंट लुक देगा.

Image Credit: google

हाफ कवरेज डोट डिजाइन

आल्ते से एक सीधी रेखा खींचें और फिर उसमें छोटे-छोटे डोट्स या सिंपल डिजाइन भरें.

Image Credit: google

डोट लाइन पैटर्न

आप आल्ते से ही मेहंदी की डिज़ाइन भी बना सकती हैं, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देगा.

Image Credit: google

मेहंदी आलता डिजाइन

आप बंगाली आलता डिजाइन लगा सकते हैं, जो वेरियस डिजाइन में आता है.

Image Credit: google

बंगाली आलता डिजाइन

पैरों पर एक पतली फूलों की बेल बनाएं, फिर उसके बाद पत्तियां होती हैं.

Image Credit: google

फूलों की बेल

आप सिर्फ अपनी उंगलियों के ऊपर एक छोटी सी बिंदी लगा सकती हैं.

Image Credit: google

उंगलियों पर छोटी बिंदी

अपनी एड़ी पर कोई छोटा सा फूल या पत्ती बना सकती हैं, जो पैरों की सुंदरता में चार-चांद लगा देगा.

Image Credit: google

एड़ी पर डिजाइन

हरतालिका तीज जैसे त्योहार पर आप हमेशा की तरह से हटकर कोई नया एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

Image Credit: google

नया एक्सपेरिमेंट

जैसा भी हो आपका मूड, हर पल के लिए फ्लोरल कुर्तियां!
Find out More