Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  23,  2025

पिलेट्स की दीवानी सारा ने खोला, इंडिया में स्टूडियो!

सारा तेंदुलकर ने हाल ही में मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो ‘पिलाटेस अकादमी एक्स सारा तेंदुलकर’ खोला है.

Image Credit:Instagram

आइये जानते है सचिन तेंदुलकर ने स्टूडियो के बारे में और उनके स्टूडियो के विज़न पर बात की है.

Image Credit:Instagram

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह सारा के लिए एक ‘शांत सपने’ को हकीकत में बदलने जैसा है.

Image Credit:Instagram

एक शांत सपना

उन्होंने यह भी कहा कि सारा इसे सिर्फ एक स्टूडियो नहीं बल्कि एक कम्युनिटी के रूप में देखती हैं.

Image Credit:Instagram

बिल्डिंग कम्युनिटी

सचिन ने बताया स्टूडियो सिर्फ एक्सरसाइज के लिए नहीं शरीर और मन दोनों की देखभाल के लिए है.

Image Credit:Instagram

फिजिकल और मेन्टल न्यूरिश्मेंट

सारा और सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी सेरेमनी में मौजूद थीं.

Image Credit:Instagram

एंथोसिएसं शेयर

सारा तेंदुलकर को लंदन में पिलेट्स का एक्सपीरियंस हुआ, और इसे इंडिया में लाने का डिसीजन लिया.

Image Credit:Instagram

सारा की इंस्पिरेशन

सारा ने खुद कहा कि यह सिर्फ एक स्टूडियो नहीं, बल्कि ऐसी जगह है जहां लोगों को ‘घर जैसा’ फील होगा.

Image Credit:Instagram

घर जैसी फीलिंग

यह एक फ्रेंचाइजी की ब्रांच है, जो माइंडफुलनेस, स्ट्रेंथ और होलिस्टिक हेल्थ के लिए एक जगह देती है.

Image Credit:Instagram

अवकाश

तीज पर पहनें नेहा पेंडसे जैसी साड़ी!
Find out More