Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

करवा चौथ स्पेशल 7 लहंगे राशि खन्ना वाले

करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल और मोडर्निटी का ब्यूटी ब्लेंड राशि खन्ना का लहंगा लुक परफेक्ट है.

Image Credit: pinterest

करवा चौथ के लिए कलर का कोम्बिनेशन एक अलग ही रौनक लाता है.

Image Credit: pinterest

कलर कोम्बिनेशन

राशि खन्ना का यह लहंगा उन्हें एक रोयल और क्लासी लुक देता है.

Image Credit: pinterest

रोयल लुक

लहंगे पर की गई बारीक और जटिल कढ़ाई इसे और भी स्पेशल बनाती है.

Image Credit: pinterest

बारीक कढ़ाई का काम

यह लहंगा शिफोन या ओर्गेंजा जैसे हल्के फैब्रिक से बना है, जो पहनने में कम्फर्टेबल है.

Image Credit: pinterest

हल्का और आरामदायक फैब्रिक

यह लहंगा बोडी शेप से अच्छी तरह से फिट होता है, जो अट्रैक्टिव दिखता है.

Image Credit: pinterest

साइज में फिट

इस लुक में थोड़े बदलाव करके इसे अपनी पसंद से ढाला जा सकता है.

Image Credit: pinterest

आसानी से चेंज

यह लहंगा ट्रेडिशनल आउटफिट होते हुए भी मोडर्न फील कराता है.

Image Credit: pinterest

मोडर्निटी का तड़का

इस लहंगे के साथ पोल्की, कुंदन या हल्के हीरे की ज्वेलरी बहुत अच्छी लगेगी.

Image Credit: pinterest

सूटेबल ज्वेलरी

इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप और सोफ्ट वेवी हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा.

Image Credit: pinterest

मेकअप और हेयरस्टाइल

दुर्गा पूजा में बंगाली लुक के लिए ये 8 स्टाइलिंग टिप्स जरूर करें ट्राई
Find out More