हारतालिका तीज के लिए पेश है खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन
हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन वे अपने हाथों को खूबसूरती से सजाती हैं और मेहंदी लगाकर त्योहार की खुशियां बढ़ाती हैं।
Image Credit: istock
अगर आप भी तीज पर सबसे अलग और स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो यहां देखें लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, जो आपके हाथों को निखार देंगे।
Image Credit: istock
बीच में छोटी गोल टिक्की और उसके चारों ओर बेल-बूटे का पैटर्न, जो आसानी से और जल्दी लगाया जा सकता है। यह तीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट डिजाइन है।
Image Credit: istock
सिंपल गोल टिक्की मेहंदी
इसमें हाथ के साइड पर फूल और पत्तियों का डिजाइन होता है। ये डिजाइन मॉडर्न और बहुत ही स्टाइलिश दिखता है।
Image Credit: istock
अरबी स्टाइल मेहंदी
हथेली से लेकर कलाई तक भरे हुए पारंपरिक पैटर्न के साथ डिजाइनों का उपयोग किया जाता है, जो तीज पर खास लुक देते हैं।
Image Credit: istock
फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी
अगर आप हल्का और मॉडर्न लुक पसंद करती हैं तो मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन बढ़िया विकल्प है।
Image Credit: istock
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन
फूल और पत्तियों के अंदर हल्के और गहरे शेड्स भरकर किया जाने वाला यह डिजाइन पारंपरिक और आकर्षक दिखता है।
Image Credit: istock
शेडेड मेहंदी डिजाइन
8 क्लासी ब्लाउज डिजाइन जो आपके एथनिक लुक को बनाए स्टाइलिश