Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

दिवाली पर फैशनेबल लुक के लिए ट्राय करे, दिशा पाटनी इंस्पायर्ड 9 ब्लाउज़

दिशा पाटनी के जैसे डीप या वी-नेक ब्लाउज़ दिवाली लुक ग्लैमरस बनाते हैं। ये नेक लंबा दिखाते हैं

Image Credit: pinterest

डीप नेक या वी-नेक ब्लाउज़

यह स्टाइल दिशा की बेस्ट चोइस में से एक है। दिवाली पार्टी में इससे मोडर्न और एलीगेंट लुक दीखता हैं

Image Credit: google

होल्टर नेक ब्लाउज़

बोल्ड और ट्रेंडी लुक के लिए दिशा के जैसे ओफ शोल्डर या वन शोल्डर ब्लाउज़ परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

ओफ शोल्डर ब्लाउज़

यह दिशा पाटनी के ग्रेसफुल लुक्स की तरह क्लासी और सोफ्ट लुक देते हैं। दिवाली पर बेस्ट रहेगा

Image Credit: pinterest

बोट नेक ब्लाउज़

यह स्टाइल दिशा के ग्लैमरस लुक से इंस्पायर्ड है। नाइट फंक्शन में यह लुक में बोल्डनेस जोड़ता है

Image Credit: pinterest

बैकलेस ब्लाउज़

दिशा पाटनी अक्सर इसमें में नज़र आती हैं। दिवाली इवेंट पर ये आउटफिट को रिच फील देते हैं

Image Credit: pinterest

फुल स्लीव या पफ स्लीव ब्लाउज़

यह दिवाली लुक में एलीगेंस लाता है। दिशा के स्टाइल से इंस्पायर होकर इसे ट्राय कर सकती हैं

Image Credit: pinterest

केप स्टाइल ब्लाउज़

यह कमर के आसपास फ्लेयर देता है, जो  फेमिनिन और स्टाइलिश लुक को रिफ्लेक्ट करता है

Image Credit: pinterest

पेप्लम या फ्लेयर्ड ब्लाउज़

दिशा पाटनी का ग्लिटरी स्टाइल दिवाली के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। यह लाइटिंग में चमकता है

Image Credit: pinterest

सीक्विन ब्लाउज़

दिवाली लुक को नया ट्विस्ट देने के लिए ट्राय करे ये 9 ब्यूटीफुल  ड्रेपिंग 
Find out More