Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12025

कुर्ती को मिलेगा स्टाइलिश लुक, इन 8 ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन से!

कुर्ती के लिए यहां 8 लेटेस्ट फैंसी स्लीव्स डिजाइन बता रहे है जो आपकी कुर्ती को एक फैंसी और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं.

Image Credit: istock

यह स्लीव्स कलाई की तरफ चौड़ी होती हैं, जो एक घंटी जैसा आकार देती हैं.

Image Credit: istock

बेल स्लीव्स

ये स्लीव्स कंधे के पास फूली हुई होती हैं और नीचे की ओर पतली होती जाती हैं.

Image Credit: istock

पफ स्लीव्स

इसमें स्लीव्स के निचले हिस्से पर फ्रिल्स या झालर लगी होती हैं, जो इसे एक रोमांटिक लुक देती हैं.

Image Credit: istock

फ्रिल स्लीव्स

इन स्लीव्स के कलाई पर एक टाइट कफ होता है, जो एक साफ और फोर्मल लुक देता है.

Image Credit: istock

कफ्ड स्लीव्स

यह बेल स्लीव्स की तरह ही होती हैं, लेकिन इसमें कलाई पर रफल या लेयर होती है.

Image Credit: istock

रफल्ड स्लीव्स

इन स्लीव्स में कलाई के पास एक स्लिट या कट होता है, जो एक स्टाइलिश टच देता है.

Image Credit: istock

स्लिटेड स्लीव्स

यह स्लीव्स कंधे से कलाई तक धीरे-धीरे चौड़ी होती जाती हैं, जिससे फ्लोई लुक मिलता है.

Image Credit: istock

फ्लेयर्ड स्लीव्स

इस डिज़ाइन में स्लीव्स के नीचे एक छोटी सी प्लीट या फोल्ड होता है, जो स्लीव को एक अलग आकार देता है.

Image Credit: istock

पाइप स्लीव्स

इन डिज़ाइनों को आप शिफोन, जोर्जेट या सूती जैसे कपड़ों के साथ चुन सकती हैं, जो आपकी कुर्ती को  नया और फैंसी रूप दे सकती हैं.

Image Credit: istock

टीचर्स डे पर ट्राई करें ये कमाल की साड़ियां, आयशा खान से लें इंस्पिरेशन
Find out More