Image Credit: google

बिना थकान के होंगे काम, इन 8 वर्केशन पर

by Roopali Sharma | SEP 32025

भारत में वर्केशन ऐसी जगहें है जहां सुंदर नज़ारे, शांतिपूर्ण वातावरण और मोडर्न सुविधाएं जैसे हाई-स्पीड इंटरनेट भी होते हैं.

Image Credit: google

अपने खूबसूरत समुद्र तटों और शांत वातावरण के साथ, गोवा काम और आराम दोनों के लिए आइडियल प्लेस है.

Image Credit: google

गोवा

पहाड़ के बीच यह जगह शांतिपूर्ण वातावरण और इन्स्पिरिंग व्यूज के साथ वर्केशन के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: google

मनाली

झीलों का शहर के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर, एक राजसी जगह है जहां आप काम कर सकते हैं.

Image Credit: google

उदयपुर

केरल की नेचुरल ब्यूटी और बैकवाटर के शांत वातावरण में काम करना क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है.

Image Credit: google

केरल के बैकवाटर्स

हिमालय की फुटहिल्स में यह शहर आध्यात्म और काम के बीच बैलेंस बनाने का मौका देता है.

Image Credit: google

धर्मशाला

फ्रेंच आर्किटेक्चर और शांत समुद्र तटों वाली इस सिटी में आप शांतिपूर्वक काम कर सकते हैं.

Image Credit: google

पुडुचेरी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आप पहाड़ों के बीच शांत वातावरण में काम का आनंद ले सकते हैं.

Image Credit: google

दार्जिलिंग

गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश योग और काम का एक यूनिक प्लेस है, जो इसे वर्केशन के लिए यूनिक ओप्शन बनाता है.

Image Credit: google

ऋषिकेश

पचमढ़ी जैसी जगहों पर हाई स्पीड इंटरनेट, आरामदायक आवास और शानदार लोकल फूड मिलता हैं.

Image Credit: google

मध्य प्रदेश (पचमढ़ी)

ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट 10 सेफ कंट्री जहा आपको जरूर जाना चाइये
Find out More