Get App

30 रुपये उछल सकता है ये आईटी स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में कराई बंपर बाईंग

GAIL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स का कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक गेल के शेयर में 180-185 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव देखने को मिल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 7:25 PM
30 रुपये उछल सकता है ये आईटी स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में कराई बंपर बाईंग
TECH MAHINDRA पर डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 20-30 का उछाल नजर आ सकता है

Dealing Room Check: बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार में हल्की बढ़त हुई जिसके साथ निफ्टी 21300 के पास जाता हुआ दिखा। लेकिन निफ्टी बैंक में बिकवाली हावी नजर आई। इंडेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्मेंस आज दिखा रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक में मिलेजुले नतीजों के बीच 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बैंक की पिछली 5 तिमाहियों में सबसे कम NIMS देखने को मिली। हालांकि अनुमान के मुताबिक आय और मुनाफे का आंकड़ा नजर आया। तीसरी तिमाही में केनरा बैंक के नतीजे अच्छे रहे। बैंक का मुनाफा 27 परसेंट बढ़कर 3650 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स पर अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने आज गेल और टेक महिंद्रा इन दोनों स्टॉक्स में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सरकारी स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने गेल के शेयर में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक गेल के शेयर में 180-185 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव हैं। इस स्टॉक में फरवरी सीरीज में नई खरीदारी हुई है।

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें