30 रुपये उछल सकता है ये आईटी स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में कराई बंपर बाईंग

GAIL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स का कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक गेल के शेयर में 180-185 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
TECH MAHINDRA पर डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 20-30 का उछाल नजर आ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check: बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार में हल्की बढ़त हुई जिसके साथ निफ्टी 21300 के पास जाता हुआ दिखा। लेकिन निफ्टी बैंक में बिकवाली हावी नजर आई। इंडेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्मेंस आज दिखा रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक में मिलेजुले नतीजों के बीच 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। बैंक की पिछली 5 तिमाहियों में सबसे कम NIMS देखने को मिली। हालांकि अनुमान के मुताबिक आय और मुनाफे का आंकड़ा नजर आया। तीसरी तिमाही में केनरा बैंक के नतीजे अच्छे रहे। बैंक का मुनाफा 27 परसेंट बढ़कर 3650 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स पर अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने आज गेल और टेक महिंद्रा इन दोनों स्टॉक्स में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई।

    GAIL

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सरकारी स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने गेल के शेयर में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक गेल के शेयर में 180-185 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव हैं। इस स्टॉक में फरवरी सीरीज में नई खरीदारी हुई है।

    Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा


    TECH MAHINDRA

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आईटी स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स से टेक महिंद्रा के स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। नतीजों से पहले शेयर में खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 20-30 का उछाल नजर आ सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 24, 2024 5:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।