DLF Q3 Results: DLF वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए आज बुधवार 24 जनवरी को अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 655.17 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 26.5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है
DLF Q3 Results: डीएलएफ (DLF) ने इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए आज 24 जनवरी को अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 655.17 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 26.5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ऑपरेशंस से कुल आय 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर में बढ़कर 1643.51 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले
DLF Q3 Results: डीएलएफ (DLF) ने इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए आज 24 जनवरी को अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 655.17 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 26.5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ऑपरेशंस से कुल आय 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर में बढ़कर 1643.51 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1559.66 करोड़ रुपये थी। डीएलएफ ने वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 629 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। जो एक साल पहले दर्ज किये मुनाफे से 29 प्रतिशत अधिक रहा था।
Q3 में DLF का EBITDA 633 करोड़ रुपये रहा। जबकि ऑपरेशन से सरप्लस कैश जेनरेशन 1108 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 591 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि हमने तिमाही के दौरान कई लॉन्च के साथ 9,047 करोड़ रुपये की बिक्री की। ये अब तक किसी भी तिमाही की सबसे ज्यादा सेल्स बुकिंग रही। हमने तिमाही के दौरान कई सेगमेंट में 50 लाख वर्ग फुट (एमएसएफ) से अधिक के तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इन सब प्रोडक्ट्स को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
डीएलएफ ने इन सभी प्रोडक्ट में अच्छी डिमांड देखी। गुरुग्राम में दोनों प्रोजेक्ट्स रिकॉर्ड समय के अंदर पूरी तरह से बिक गये।
डीएलएफ के ऑफिस पोर्टफोलियो ने निरंतर अच्छा परफॉर्म किया है। जबकि रिटेल सेक्टर ने हेल्दी ग्रोथ बनाये रखी है।
Q3FY24 में ऑफिस पोर्टफोलियो के लिए, DLF साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (DCCDL) का कंसोलिडेटेड रेवन्यू 1,476 करोड़ रुपये रहा। जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। कंपनी ने कहा कि तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 434 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)