सेंसेक्स फिलहाल 331 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 107 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है। आज सेंसेक्स में चढ़नेवाले शेयर में डॉ रेड्डी लैब, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक के शेयर शामिल नजर आये। वही निफ्टी में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। मिडकैप की बात करें तो बॉम्बे डाईंग, इलेक्ट्रो कास्ट, पीवीपी वेंचर्स के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-