Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  22,  2025

ये मंदिर फेमस है अनोखी पूजा के लिए 

कर्नाटक के रामनगर के चन्नापटना में मंदिर है जहा कुत्तों की पूजा की जाती है। इसे “नाई देवस्थान” या “कुत्ता मंदिर” भी कहा जाता है

Image Credit: google

यहां कुत्तों की मूर्तियों की पूजा की जाती है

Image Credit: google

स्थानीय लोग इसे “नाई देवस्थान” कहते हैं, जिसका कन्नड़ भाषा में मतलब “कुत्ता मंदिर” है

Image Credit: google

मंदिर का निर्माण 2010 में एक व्यापारी रमेश ने करवाया था

Image Credit: google

यह मंदिर देवी केम्पम्मा को डेडिकेटेड है

Image Credit: google

मंदिर बनने के बाद दो कुत्ते गायब हो गए थे, देवी ने सपने में आकर  मंदिर बनाने को कहा

Image Credit: google

ग्रामीणों का मानना है कि ये कुत्ते गांव के रक्षक हैं और नेगेटिव शक्तियों से गांव की रक्षा करते हैं

Image Credit: google

हर साल यहां एक बड़ा त्योहार मनाया जाता है, जिसमें कुत्तों की विशेष पूजा की जाती है

Image Credit: google

दूर-दूर से लोग अपने पालतू जानवरों की भलाई के लिए यहां प्रार्थना करने आते हैं

Image Credit: google

यहां मान्यता है कि कुत्तों की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और विपदाएं नहीं आती हैं

Image Credit: google