Get App

सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से SCSS में कर सकेंगे अतिरिक्त 15 लाख निवेश, लेकिन PMVVY बंद हो जाएगी, जानिए क्या है मामला

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सीनियर सिटीजंस SCSS और PMVVY का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें 31 मार्च तक PMVVY में निवेश करना होगा। उसके बाद यह स्कीम बंद हो जाएगी। 1 अप्रैल से SCSS में अतिरिक्त 15 लाख रुपये के निवेश का विकल्प खुल जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:51 AM
सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से SCSS में कर सकेंगे अतिरिक्त 15 लाख निवेश, लेकिन PMVVY बंद हो जाएगी, जानिए क्या है मामला
सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। 1 फरवरी को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस स्कीम में निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया है।

सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। 1 फरवरी को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस स्कीम में निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। यह सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी खबर है। लेकिन, ऐसा लगता है कि सरकार ने एक तरफ एससीएसएस में निवेश की लिमिट बढ़ाई है तो दूसरी स्कीम में निवेश का मौका खत्म कर दिया है। सरकार ने प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को जारी रखने का ऐलान नहीं किया है। यह योजना 31 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी।

सरकार ने हाथ से दिया है और दूसरे से ले लिया है

PMVVY रिटायर्ड लोगों के लिए सरकार की स्कीम है। इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश से करीब टैक्स-फ्री रिटर्न कमाया जा सकता है। अगर सरकार इस योजना को जारी रखने के लिए अधिसूचना जारी नहीं करती है तो इसका मतलब है कि इस योजना में आप 31 मार्च, 2023 के बाद निवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसा लगता है कि सरकार ने सीनियर सिटीजंस को एक तरफ SCSS में निवेश बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है तो दूसरी तरफ PMVVY में निवेश का रास्ता बंद कर दिया है।

SCSS में ज्यादा निवेश की इजाजत से इनवेस्टर को फायदा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार ने एक हाथ से कुछ दिया है दूसरे हाथ से उसे ले लिया है तो भी यह निवेशकों (सीनियर सिटीजंस) के लिए फायदेमंद है। आइए समझते हैं कि यह कैसे फायदेमंद है। सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS) में इंटरेस्ट रेट सालाना 8 फीसदी है। इसके मुकाबले PMVVY में सालाना रिटर्न 7.4 फीसदी है। एससीएसएस में इंटरेस्ट का पेमेंट हर तिमाही होता है। पीएमवीवीवाय में इंटरेस्ट पेमेंट का मंथली ऑप्शन है। एससीएसएस में सिर्फ पांच साल के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है। लेकिन, पीएमवीवीवाय में 10 साल के लिए निवेश करने का मौक मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें