सीनियर सिटीजंस 1 अप्रैल से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में अतिरिक्त 15 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। 1 फरवरी को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस स्कीम में निवेश की लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। यह सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी खबर है। लेकिन, ऐसा लगता है कि सरकार ने एक तरफ एससीएसएस में निवेश की लिमिट बढ़ाई है तो दूसरी स्कीम में निवेश का मौका खत्म कर दिया है। सरकार ने प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को जारी रखने का ऐलान नहीं किया है। यह योजना 31 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी।