Pensioners PPO Number: पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है। पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत आने वाले हर एक पेंशनर्स को 12 अंकों का यूनीक नंबर मिलता है। पेंशनर्स को दी जाने वाली 12 अंकों की संख्या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सब्सक्राइबर के रिटायर होने पर मिलता है। इसी नंबर के जरिये पेंशनर्स को पेंशन मिलती है। साथ ही वह पेंशन का स्टेटस भी इसी नंबर के जरिये जान सकते हैं।