Get App

PPO: बिना इस नंबर के नहीं मिलेगी पेंशनर्स को पेंशन, नहीं मिला तो नहीं जान पाएंगे अपना रिकॉर्ड

Pensioners PPO Number: पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है। पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत आने वाले हर एक पेंशनर्स को 12 अंकों का यूनीक नंबर मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 1:48 PM
PPO: बिना इस नंबर के नहीं मिलेगी पेंशनर्स को पेंशन, नहीं मिला तो नहीं जान पाएंगे अपना रिकॉर्ड
पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है।

Pensioners PPO Number: पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है। पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत आने वाले हर एक पेंशनर्स को 12 अंकों का यूनीक नंबर मिलता है। पेंशनर्स को दी जाने वाली 12 अंकों की संख्या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सब्सक्राइबर के रिटायर होने पर मिलता है। इसी नंबर के जरिये पेंशनर्स को पेंशन मिलती है। साथ ही वह पेंशन का स्टेटस भी इसी नंबर के जरिये जान सकते हैं।

PPO क्या है?

पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी PPO हर एक पेंशन के लिए 12 अंकों का यूनीक नंबर होता है। यह नंबर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़े ट्रांजेक्शन और कम्यूनिकेशन के बारे में बताता है। ये पेंशनर्स को दिया यूनीक नंबर होता है जिसमें उनकी पेंशन ट्रांजेक्शन से जुड़ी तमाम जानकारी होती है। कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक PPO मिलता है। ये PPO नंबर पेंशन पाने के लिए जरूरी है।

पीपीओ नंबर कैसे ढूंढे:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें