PPO: बिना इस नंबर के नहीं मिलेगी पेंशनर्स को पेंशन, नहीं मिला तो नहीं जान पाएंगे अपना रिकॉर्ड

Pensioners PPO Number: पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है। पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत आने वाले हर एक पेंशनर्स को 12 अंकों का यूनीक नंबर मिलता है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है।

Pensioners PPO Number: पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए EPS की तरफ से एक यूनीक नंबर PPO दिया जाता है। पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत आने वाले हर एक पेंशनर्स को 12 अंकों का यूनीक नंबर मिलता है। पेंशनर्स को दी जाने वाली 12 अंकों की संख्या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सब्सक्राइबर के रिटायर होने पर मिलता है। इसी नंबर के जरिये पेंशनर्स को पेंशन मिलती है। साथ ही वह पेंशन का स्टेटस भी इसी नंबर के जरिये जान सकते हैं।

PPO क्या है?

पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी PPO हर एक पेंशन के लिए 12 अंकों का यूनीक नंबर होता है। यह नंबर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़े ट्रांजेक्शन और कम्यूनिकेशन के बारे में बताता है। ये पेंशनर्स को दिया यूनीक नंबर होता है जिसमें उनकी पेंशन ट्रांजेक्शन से जुड़ी तमाम जानकारी होती है। कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक PPO मिलता है। ये PPO नंबर पेंशन पाने के लिए जरूरी है।


पीपीओ नंबर कैसे ढूंढे:

स्टेप 1: ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: ऑनलाइन सर्विस ढूंढें और पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पेंशनर्स पोर्टल में आपका स्वागत है, इस पर जाने के बाद अपना पीपीओ नंबर डालकर उस पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अपना अकाउंट नंबर चुनें और 'बैंक अकाउंट नंबर ढूंढे'। यहां आपको आईडी मिल जाएगी।

आप सीधे https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/ पर जाकर भी अपना पीपीओ नंबर ले सकते हैं। ये ईपीएफओ की एक अलग वेबसाइट है जो जीवन प्रमाण पत्र, पीपीओ नंबर, पीपीओ पूछताछ के बारे में सभी जानकारी देती है।

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) संगठित सेक्टर के कर्मचारियों के लिए सरकार की बनाई बचत योजना है। ईपीएफओ सरकार के केंद्रीकृत मोबाइल ऐप उमंग के माध्यम से कई सर्विस देता है। ये ऐप को Google Play Store/App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे जानें EPFO पेंशन का स्टेटस

पेंशन स्टेटस को कैसे करें चेक

स्टेप 1: www.epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें

स्टेप 2: अब ऑनलाइन सर्विस के तहत पेंशनर पोर्टल स्टेप पर क्लिक करें

स्टेप 3: आपको 'वेलकम टू पेंशनर्स पोर्टल' पर भेजा जाएगा।

स्टेप 4: पेंशन स्टेटस पर क्लिक करें

स्टेप 5: ऑफिस, ऑफिस आईडी पर क्लिक करें और पीपीओ नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको पेंशन के स्टेटस का पता चल जाएगा।

क्या मकान मालिक 11 महीने से पहले खाली करा सकता है घर? ये हैं किरायेदार के अधिकार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 1:48 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।