हेल्थ इंश्योरेंस में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। लेकिन, अब भी ज्यादातर पॉलिसीहोल्डर्स इसके फायदों के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं। ICICI Lombard General Insurance के सर्वे से यह जानकारी मिली है। सर्वे से यह भी पता चला है कि कार का इंश्योरेंस कराने वाले लोग भी पॉलिसी डिटेल के बारे में ज्यादा नहीं जानते। इस सर्वे में मेट्रो और टियर-1 शहरों के 732 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें यह पाया गया कि 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस देश में बीमा उत्पादों की पहुंच सिर्फ 4.2 फीसदी आबादी तक होने की एक बड़ी वजह इसके बारे में जागरूकता का अभाव है।