रिटायरमेंट प्लानिंग अब पहले जितनी मुश्किल नहीं है। आज कई ऐसे इनवेस्टेटमेंट इंस्ट्रूमेंट्स हैं, जिनमें निवेश करने पर रिटायरमेंट तक अच्छा फंड तैयार हो जाता है। इसके लिए दो चीजें सबसे अहम हैं। पहला, जितना जल्द इसकी शुरुआत की जाए उतना अच्छा है। दूसरा, आपको निवेश के मामले में अनुशासन बनाए रखना होगा। इस मामले में 555 रूल बहुत अहम है। यह बताता है कि अगर आप 25 साल की उम्र में हर महीने सिर्फ 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो 30 साल के बाद यानी 55 साल की उम्र में आपके पास 2.64 करोड़ रुपये का फंड होगा। इसके लिए हमने 12 फीसदी सालाना कंपाउंडेड रिटर्न का अनुमान लगाया है। यह कैसे होगा, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसे काम करता है 555 फॉर्मूला?
अगर आप यह पैसा म्यूचुअल फंड की सिप के जरिए निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आपका फंड सिर्फ 1.76 करोड़ रुपये का होगा। 2.76 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने के लिए हमें सिप अमाउंट को हर साल 5 फीसदी बढ़ाना होगा। दरअसल, इस कैलकुलेशन में यह अनुमान लगाया गया है कि व्यक्ति की इनकम हर साल कुछ न कुछ बढ़ेगी। इसलिए हर साल सिप अमाउंट 5 फीसदी बढ़ाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है
अगर आप 25 साल की उम्र में हर महीने 5000 रुपये से निवेश करते हैं और हर साल सिप अमाउंट को 5 फीसदी बढ़ाते है तो 12 फीसदी कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से आपके 55 साल का होने पर आपके पास करीब 2.64 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होता कि हर महीने सिर्फ 5000 रुपये के निवेश से कैसे इतना बड़ा फंड तैयार हो जाता है। 30 साल के दौरान आपका कुल निवेश 39.83 लाख रुपये का होता है। इस पर आपको 30 साल में 2.23 लाख रुपये रिटर्न मिलता है।
ज्यादा उम्र में भी शुरू कर सकते हैं निवेश
यह समझ लेना जरूरी है कि 555 के फॉर्मूला का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति को सिर्फ 25 साल की उम्र में निवेश करने पर ही इसका फायदा मिलेगा। ज्यादा उम्र में भी निवेश शुरू किया जा सकता है। फर्क यह है कि ज्यादा उम्र में निवेश शुरू करने पर आपको हर महीने निवेश का अमाउंट बढ़ाना होगा। इसी तरह अगर 55 साल की जगह 50 साल की उम्र तक निवेश करना चाहते हैं तो भी आपको हर महीने निवेश का अमाउंट बढ़ाना होगा।
जल्द निवेश शुरू करने पर रिटर्न कमाने का ज्यादा मौका
अगर आप 50 साल की उम्र में 2.64 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको निवेश के लिए 25 साल मिलेंगे। इस दौरान आपको हर महीने 5000 रुपये के निवेश पर 15.95 फीसदी सीएजीआर रिटर्न हासिल करना होगा। तभी आप 50 साल तक की उम्र तक 2.64 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर पाएंग। लेकिन, इतना ज्यादा रिटर्न इतने लंबे समय तक व्यावहारिक नहीं है।
हर महीने ज्यादा निवेश करने पर बड़ा फंड तैयार होगा
अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं और महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो सालाना 5 फीसदी निवेश का अमाउंट बढ़ाने पर 12 फीसदी सीएजीआर के रिटर्न से 55 साल की उम्र में आपके लिए 5.27 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है।
यह भी पढ़ें: TDS Calculation: मार्च तक एंप्लॉयी की इनकम से पूरा टीडीएस काट लेती है कंपनी, जानिए कैसे होता है टीडीएस का कैलकुलेशन