दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है। फोन पर कॉलर का नाम दिखाने वाली सर्विस देने की ट्राई ने कहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपनी सिफारिश में कहा कि 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (CNP) सप्लीमेंटरी सर्विस के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाए जाने की व्यवस्था शुरू की जाए। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी।