फोन की स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का नाम, कंपनियां देंगी ये सर्विस, नहीं पड़ेगी कॉलर ऐप की जरूरत

दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है। फोन पर कॉलर का नाम दिखाने वाली सर्विस देने की ट्राई ने कहा है

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 11:52 PM
Story continues below Advertisement
ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है। फोन पर कॉलर का नाम दिखाने वाली सर्विस देने की ट्राई ने कहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपनी सिफारिश में कहा कि 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (CNP) सप्लीमेंटरी सर्विस के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाए जाने की व्यवस्था शुरू की जाए। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी।

इस सर्विस के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा। ट्राई ने कहा कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए।

मोबाइल फोन कनेक्शन लेते समय भरे जाने वाले ग्राहक आवेदन पत्र (CAF) में दिए गए नाम और पहचान जानकारी का इस्तेमाल सीएनएपी सेवा के दौरान किया जा सकता है। जहां देशी स्मार्टफोन टूल और ट्रूकॉलर एवं भारत कॉलर जैसे ऐप भी कॉल करने वाले के नाम की पहचान और स्पैम पहचान की सुविधाएं देते हैं। लेकिन ये सेवाएं लोगों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं जो हमेशा विश्वसनीय नहीं होती हैं।


दूरसंचार नियामक ने सुझाव दिया कि सभी एक्सेस सेवा प्रदाता अपने टेलीफोन ग्राहकों को उनके अनुरोध पर सीएनएपी सेवा मुहैया कराएं। ट्राई ने नवंबर, 2022 में इस संबंध में एक परामर्श पत्र जारी कर हितधारकों, जनता और उद्योग की टिप्पणियां मांगी थीं।

हाउसवाइफ के नाम पर खरीदा घर माना जाएगा परिवार की संपत्ति, सिर्फ पत्नी का नहीं होगा हक – हाईकोर्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2024 11:52 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।