इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) किए जाने का प्रोसेस शुरू हो गया है। 31 जुलाई 2023 ITR फाइल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है तो इसे जल्द से जल्द फाइल कर दें। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे भी चाहिए होते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए आईटीआर फाइल करते वक्त फॉर्म 16 बेहद ही जरूरी होता है। नौकरी करने वालों को फॉर्म 16 उनके ऑफिस की तरफ से दिया जाता है। हालाँकि, यह देखा गया है कि जिन कर्मचारियों की कर योग्य आय मूल छूट सीमा से अधिक नहीं है, उन्हें अपने नियोक्ताओं से फॉर्म 16 प्राप्त नहीं होता है। इसके अलावा, ऐसे अन्य मामले भी हो सकते हैं जब वे इसे जारी नहीं करेंगे।