इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) फाइल करने का प्रोसेस शुरू हो चुका है। 31 जुलाई 2023 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में आपको समय रहते ही अपना यह जरूरी काम निपटा लेना चाहिए। हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हुए टैक्सपेयर्स के मन में कई तरह के सवाल भी रहते हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त कुछ जरूरी दस्तावेज भी चाहिए होते हैं। वहीं कुछ तरह के टैक्स पेयर्स को ऑडिट की जरूरत भी पड़ती है। अनऑडिटेड टैक्स रिटर्न की जरूरत को भी समझना जरूरी है। टैक्स मामलों के एक्सपर्ट सीए गिरीश नारंग ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से जुड़े मामलों के लिए लोगों को सलाह दी है।