1 अप्रैल के साथ ही नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है। नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही कई तरह के बदलाव शुरू हो गए हैं। इनमें से कुछ बदलाव जीएसटी (GST) से जुड़े हुए भी हैं। जीएसटी से संबंधित कुछ बड़े बदलाव 1 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी तरह के टैक्स पेयर्स के लिए जीएसटी से जुड़े इन बदलावों से वाकिफ रहना बेहद जरूरी हो जाता है। आइये जानते हैं इन बदलावों के बारे में।