भारत के अधिकांश परिवार में घरों में होने वाले रोजमर्रा के खर्चों और रखरखाव का काम महिलाओं के ही जिम्मे होता है। ऐसे में महिलाओं में घर खर्च के लिए मिलने वाले पैसे में भी महिलाएं सेविंग का तरीका खोच ही लेती है। लेकिन क्या आप जानते है आपको मिले मिले कैश के अलावा मिलने वाले गहने, गैजेट्स जैसे गिफ्ट पर टैक्स की देनदारी बनती है। अगर नहीं जानते तो टैक्स गुरु मुकेश पटेल आपको बता दें रहे है कि इनपर टैक्स की देनदारी बनती है या फिर नहीं।