टैक्स पेयर्स जून की इन तारीखों को कर लें नोट, इसी महीने में है आधार पैन लिंक की लास्ट डेट

आने वाला जून का महीना काफी अहम भी होने वाला है। इस महीने में कई सारे बेहद ही अहम कामों की आखिरी तारीख पड़ रही है। जून का महीना टैक्स पेयर्स के लिए काफी अहम होने वाला है। उनके लिए भी जून के महीने में आने वाली टैक्सेशन से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानना जरूरी है ताकि वे पेनाल्टी से बचे रहें।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2023 पर 8:31 PM
टैक्स पेयर्स जून की इन तारीखों को कर लें नोट, इसी महीने में है आधार पैन लिंक की लास्ट डेट
जून का महीना टैक्स पेयर्स के लिए काफी अहम होने वाला है

मई का महीना खत्म होने में केवल दो ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। इसके बाद जून का महीना शुरू हो जाएगा। आने वाला जून का महीना काफी अहम भी होने वाला है। इस महीने में कई सारे बेहद ही अहम कामों की आखिरी तारीख पड़ रही है। जून का महीना टैक्स पेयर्स के लिए काफी अहम होने वाला है। उनके लिए भी जून के महीने में आने वाली टैक्सेशन से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानना जरूरी है ताकि वे पेनाल्टी से बचे रहें।

जून में टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी तारीखें

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कैलेंडर के मुताबिक 7 जून को मई 2023 के लिए काटे गए और इकट्ठा किए गए टैक्स को जमा करने की आखिरी तारीख है। हालांकि किसी भी सरकारी ऑफिस की तरफ से काटी गई या एकत्र की गई रकम का भुगतान उसी दिन केंद्र सरकार के अकाउंट में किया जाएगा जहां टैक्स का भुगतान किया गया है। इसके बाद 14 जून को धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत कर कटौती के लिए TDS प्रमाणपत्र जारी करने की नियत तिथि है।

PPF: इमरजेंसी में PPF से निकाल सकते हैं आधा पैसा, लेकिन पहले पूरी करनी होंगी ये शर्तें

15 जून 2023

सब समाचार

+ और भी पढ़ें