Tax on Gifts: अगर आप नए साल में गिफ्ट ले रहे हैं तो सावधन जाएं। वैसे भी भारत में त्योहार या किसी खास मौके पर एक-दूसरे को गिफ्ट यानी तोहफे देना आम बात है। दोस्तों और परिवार के लोग कैश, सोना, डायमंड आदि के तौर पर तोहफे देते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आपको मिले तोहफों पर टैक्स छूट मिलती हो। अगर इसकी कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा है। तब उस पर टैक्स लगता है। वहीं गिफ्ट की कीमत अगर 50,000 रुपये से कम है तो वह पूरी तरह से टैक्स फ्री है। वहीं एक बात ये भी है कि अगर आपको साली ने गिफ्ट दिया है तो उस पर टैक्स नहीं लगेगा। जबकि दोस्त से मिले गिफ्ट पर टैक्स लगता है।