Get App

Tax Free Countries: इन देशों की सरकार जनता से नहीं लेती 1 पैसे का भी टैक्स, हाथ में आती है पूरी कमाई

Tax Free Countries: देश के विकास और उसे चलाने के लिए जनता से टैक्स लिया जाता है। टैक्स किसी भी देश की सरकार की आमदनी का मुख्य हिस्सा होता है। भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत तमाम देशों में लोगों को टैक्स देना पड़ता है। हालांकि इसके उलट कई देश ऐसे भी हैं, जिन्हें एक भी रुपये टैक्स का पेमेंट नहीं करना होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2023 पर 10:58 AM
Tax Free Countries: इन देशों की सरकार जनता से नहीं लेती 1 पैसे का भी टैक्स, हाथ में आती है पूरी कमाई
सरकारें दो तरह के टैक्स वसूलती हैं। इनमें से एक डायरेक्ट टैक्स और दूसरा इनडायरेक्ट टैक्स होता है

Tax Free Countries: दुनिया के अधिकतर देशों में टैक्स आय का मुख्य जरिया होता है। सरकारें जनता से दो तरीकों से टैक्स की वसूली करती हैं। इसमे एक होता है डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax) और दूसरा इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax) होता है। सरकारें जनता से जो टैक्स वसूलती हैं उनसे ही विकास के काम किए जाते हैं। लेकिन आपको जानकार आश्यर्च होगा कि बहुत से देश ऐसे भी हैं। जहां लोगों को एक पैसे का भी टैक्स (Tax Free Countries) नहीं देना पड़ता है। इसके बावजूद इन देशों में लोगों को सरकार की तरफ से अच्छी सुविधाएं मिलती हैं। इतना ही नहीं ये देश तेजी से तरक्की भी कर रहे हैं।

भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत तमाम देशों में लोगों को टैक्स देना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं। जिन्हें एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना होता है। लोगों की पूरी कमाई उनके अकाउंट में आती है। आइये जानते हैं आखिर ऐसे कौन से देश हैं जो जनता से टैक्स नहीं ले रहे हैं

द बहमास

पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाने वाला द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में पड़ता है। इस देश की खास बात है कि यहां रहने वाले नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। हालांकि सरकार वैट और स्टांप जैसे चार्ज लगाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें