एंप्लॉयीज इनवेस्टमेंट डेक्लरेशन (Investment Declaration) में करेंट फाइनेंशियल ईयर में अपने इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताते हैं। फिर, वे टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए सेक्शन 80सी (Section 80c) के तहत आने वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करते हैं। लेकिन, टैक्स बचाने के लिए सिर्फ इतना करना पर्याप्त नहीं है। आपके लिए उन नियमों के बारे में भी जानना जरूरी है, जिनके कारण टैक्स बेनिफिट आपसे वापस लिए जा सकते हैं।