टैक्सपेयर्स ध्यान दें, 30 अप्रैल को जरूर निपटा लें GST और टैक्स से जुड़े ये काम, आज है आखिरी तारीख

कई बार सरकार अलग अलग टैक्स फाइलिंग के लिए तारीखों को आगे बढ़ती है। हालांकि कई बार सरकार की तरफ से डेट को आगे नहीं भी बढ़ाया जाता है। ऐसे में 30 अप्रैल भी कई सारी टैक्स फाइलिंग की लास्ट डेट है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है। टैक्सपेयर्स अगर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स फाइलिंग को समय पर नहीं करते हैं तो ऐसे में उनके ऊपर हमेशा ही पेनाल्टी लगने का जोखिम बना रहता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 30, 2023 पर 7:52 AM
टैक्सपेयर्स ध्यान दें, 30 अप्रैल को जरूर निपटा लें GST और टैक्स से जुड़े ये काम, आज है आखिरी तारीख
30 अप्रैल भी कई सारी टैक्स फाइलिंग की लास्ट डेट है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है

टैक्सपेयर्स अगर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स फाइलिंग को समय पर नहीं करते हैं तो ऐसे में उनके ऊपर हमेशा ही पेनाल्टी लगने का जोखिम बना रहता है। कई बार सरकार अलग अलग टैक्स फाइलिंग के लिए तारीखों को आगे बढ़ती है। हालांकि कई बार सरकार की तरफ से डेट को आगे नहीं भी बढ़ाया जाता है। ऐसे में 30 अप्रैल भी कई सारी टैक्स फाइलिंग की लास्ट डेट है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है।

मार्च 2023 के लिए TDS पेमेंट ड्यू डेट

TDS वह टैक्स डिडक्शन है जो कि आपकी कमाई के सोर्स पर लगाया जाता है। इसका मतलब है कि बैंक जमा ब्याज, किराए, परामर्श शुल्क, कमीशन, क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल डिजिटल संपत्ति, और स्टैंप ड्यूटी सहित अन्य स्रोतों पर टीडीएस की आय से कटौती की जाती है। यह सरकार के पास जमा है। अलग अलग इनकम और इनवेस्टमेंट पर सामान्य टीडीएस दर 1 प्रतिशत जितनी कम हो सकती है, और यह 30 प्रतिशत (जैसे कि क्रिप्टोकरंसी पर लाभ के मामले में) अधिक हो सकती है। मार्च 2023 के लिए टीडीएस पेमेंट की आखिरी डेट 30 अप्रैल, 2023 है।

EPFO में ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

FY 2022-23 के लिए GSTR-4 की लास्ट डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें