इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि 26 जून 2023 तक 1 करोड़ से भी ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) फाइल किए गए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़े से ज्यादा है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए जाने की डेडलाइन 31 जुलाई 2023 तय की गई है। एक ट्वीट में, आईटी विभाग ने कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष 1 करोड़ आईटीआर दाखिल करने का आंकड़ा 12 दिन पहले पहुंच गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक इस साल 26 जून तक 1 करोड़ से भी ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं। वहीं पिछले साल तक यह आंकड़ा 8 जुलाई को 1 करोड़ आईटीआर तक पहुंचा था।